Tuesday, January 12, 2010

वीरेंदर सहवाग के साथ अन्याय

सहवाग जैसे जीनियस खिलाड़ी को किसी दुर्भावना से बाहर बिठाल देना उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय है । जिस गति से वह रन बनाता है उससे टीम पर से रनगति को कायम रखने का दबाब हट जाता है। एक दिवसीय क्रिकिटमें चालीस रन पच्चीस गेदों में बनाना सत्तर रन अस्सी गेदों में बनाने से कहीं अच्छा है। जो खिलाड़ी अपने रिकार्ड बनाने के लिए खेलते है उनसे सहवाग की तुलना केवल औसत के आधार पर करना नाइंसाफी है। भारतीय टीम में कौनसा ऐसा खिलाड़ी है जिसका स्ट्राइक रेट सौ से अधिक हो।

Monday, January 4, 2010

नए राज्यों के गठन के सम्बन्ध में मेरे द्वारा लिखे गए विचार पर कई टिप्पड़ियां प्राप्त हुईं । छोटे राज्य बनाकर यदि आर्थिक साधनों का यदि समुचित उपयोग किया जा सके तो इसमें बुराई क्या है। जो जो छोटे राज्य अबतक बनाए गए हैं उनमें से लगभग सभी विकास की दौड़ में आगे हैं। पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश अथवा उत्तराखंड या छत्तीसगढ़ ,सभी विकास में आगे हैं। फिर पञ्च दस नए राज्य बनाने पड़ें तो क्या बुराई है।