Monday, October 18, 2010

anubhav

आजकल में अमेरिका में हूँ .यहाँ की कुछ चीजों ने मुझे बहुत प्रभवित किया है | एक तो साफ सफाई इतनी है की कहीं भी गन्दगी या कूड़ा करकट पड़ा नहीं दीखता है |
मार्निंग वाक पर जाते समय रस्ते में जो भी मिलता है अभिवादन जरूर करता है , यहाँ तक की कर से जाते लोग भी हाथ से इशारा करके विश करते हुए जाते हैं | जबकि हमारे यहाँ तो परिचित भी कभी कभी मुंह मोड़कर निकल जाते हैं |

No comments:

Post a Comment