मंत्री सांसद बाबू अफसर सभी रंग में रंगे हैं
किस किस के गुन दोष परखी सब हमाम में नागे हैं
नैतिकता की बात करें पर दूर दूर नही नैतिकता
येन केन धन अर्जित करते हावी होगी भौतिकता
राजनीति में सत्तालोलुप जनहित हेतु अड़ंगे हैं
सांसद और विधायक निधि क्यों शुरू हुई मतलब समझो
याद करो इतिहास गौर है विकास हित मतलब समझो
नरसिंह राव काल की स्मृति शूत्केस के संगे हैं
Tuesday, December 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
भास्कर जी टिप्पड़ी प्रेषित करने के लिए धन्वाद
ReplyDelete