केन्द्र सरकार द्वारा तेलंगाना राज्य की मांग मानकर छोटे राज्यों के गठन की मांग को एक बार फ़िर हवा देदी है। अब हरित प्रदेश, बुंदेलखंड व विदर्भ को नया जिला बनाने की मांग जोर शोर से उठना स्वाभाविक है । मेरे विचार से यदि इन मांगों पर एक साथ गंभीरता से विचार कर लिया जाय तो इसमें कोई बुराई नहीं है। छोटे राज्यों का गठन वहां की जनता के लिए लाभकारी ही रहा है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीस गढ़ और उत्तराँचल राज्यों का बनना उस क्षेत्र की जनता के लिए शुभ रहा है। इन का विकास त्वरित व समग्र हुआ है। अन्य बंधुओं के विचार इस बिन्दु पर आमंत्रित हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment