Monday, January 4, 2010
नए राज्यों के गठन के सम्बन्ध में मेरे द्वारा लिखे गए विचार पर कई टिप्पड़ियां प्राप्त हुईं । छोटे राज्य बनाकर यदि आर्थिक साधनों का यदि समुचित उपयोग किया जा सके तो इसमें बुराई क्या है। जो जो छोटे राज्य अबतक बनाए गए हैं उनमें से लगभग सभी विकास की दौड़ में आगे हैं। पंजाब, हरियाणा , हिमाचल प्रदेश अथवा उत्तराखंड या छत्तीसगढ़ ,सभी विकास में आगे हैं। फिर पञ्च दस नए राज्य बनाने पड़ें तो क्या बुराई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment