असली धर्म
सबको हो स्वीकार धर्म जो आज वही अपनाओ
ऐसा धर्म बनाओ मिल जुल ऐसा धर्म बनाओ
पंडित करता अपनी पूजा पढे नमाज नमाज़ी
सभी उसी मालिक के वंदे क्या पंडित क्या काजी
सबके दाता से शुभ आशिष दोनों ही पाजाओ
नियम धरम सब मानव निर्मित उसके लिए बने हैं
अपने अपने अलग नियम ले क्यों इस तरह तने हैं
समझा बुझा सभी रूठों को एक साथ लेआओ
पूजा पद्धति अलग अलग है रहती है रहने दो
अल्ला राम मसीह कहे कोई कहता है कहने दो
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में सांझी ज्योति जलाओ
होली तीज दिवाली जिसकी उसे मना लेने दो
ईद मुहर्रम क्रिसमसड़े यदि आता है आने दो
अपनी खीर खिलाकर उसको उसकी सिमई खाओ
सबको हो स्वीकार धर्म जो आज वही अपनाओ
ऐसा धर्म बनाओ मिल जुल ऐसा धर्म बनाओ
पंडित करता अपनी पूजा पढे नमाज नमाज़ी
सभी उसी मालिक के वंदे क्या पंडित क्या काजी
सबके दाता से शुभ आशिष दोनों ही पाजाओ
नियम धरम सब मानव निर्मित उसके लिए बने हैं
अपने अपने अलग नियम ले क्यों इस तरह तने हैं
समझा बुझा सभी रूठों को एक साथ लेआओ
पूजा पद्धति अलग अलग है रहती है रहने दो
अल्ला राम मसीह कहे कोई कहता है कहने दो
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में सांझी ज्योति जलाओ
होली तीज दिवाली जिसकी उसे मना लेने दो
ईद मुहर्रम क्रिसमसड़े यदि आता है आने दो
अपनी खीर खिलाकर उसको उसकी सिमई खाओ
No comments:
Post a Comment