आज से एक वर्ष पूर्व कोई सोच नहीं सकता था कि मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी । परन्तु यह देश का सौभाग्य है कि ऐसा हो सका । मोदी जी के पहले तीन माह जितने प्रभावशाली व सफल रहे हैं वह प्रसंशनीय है । देश में अनिर्णय , और घोटालों का जो दौर था वह यकायक थम सा गया है । अब त्वरित व निस्पक्ष निर्णय हो रहे हैं । कांग्रेसी सरकार में तो नित नए घोटाले खुलकर सामने आरहे थे ऐसा लगने लगा था कि मानो कोई काम बिना घोटाले के हो ही नहीं सकता था | अब एक नयी सरकार मोदी जी के नेत्रत्व में आई है उसके केवल तीन महीने के काम ने ही जनता में यह भरोसा दिलाया है कि यह सरकार निष्पक्ष व त्वरित निर्णय ले सकती है |
नये प्रधानमंत्री ने जो सकारात्मक माहौल बनाया है उससे विदेशों में भी भारत की छवि ठीक हुयी है और अब सभी बड़े देश भारत से व्यापारिक सम्बन्ध बनाने के लिए उत्सुक हैं |प्रधानमंत्री की नेपाल व भूटान की यात्रायें पडौसी देशों से सम्बन्ध सुधारने की दिशा में उठाये गये सकारात्मक कदम है तो उनकी जापान यात्रा बहुत सफल रही है |
नये प्रधानमंत्री ने जो सकारात्मक माहौल बनाया है उससे विदेशों में भी भारत की छवि ठीक हुयी है और अब सभी बड़े देश भारत से व्यापारिक सम्बन्ध बनाने के लिए उत्सुक हैं |प्रधानमंत्री की नेपाल व भूटान की यात्रायें पडौसी देशों से सम्बन्ध सुधारने की दिशा में उठाये गये सकारात्मक कदम है तो उनकी जापान यात्रा बहुत सफल रही है |
No comments:
Post a Comment