Friday, September 3, 2010
badhtee intolrence
आजकल ऐसी ऐसी घटनाएँ होरही हैं की उनको देखकर दुःख होता है की हमारा समाज जा कहाँ रहा है . आगरा में भेंस को खूंटे पर बांधने जैसी छोटी बात पर एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीट कर निर्मम ह्त्या करदी गयी . दूसरे दिन खबर छपी कि किसी बात पर झगडा होने पर सपा नेता ने बैरे की ह्त्या करदी . कहीं कार चालक द्वारा पास न देने पर दूसरे कार चालक को जान से मार दिया . हमारी सहिष्णुता इतनी कम क्यों होती जा रही है .समाज में हिंसा व असहिष्णुता की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है जिस पर समय रहते विचार किये जाने की आवश्यकता है . कहीं हमारी संस्कारहीन शिक्षा पद्धति तो जिम्मेदार नहीं इस अराजकता के लिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment