बहुत अन्तराल के पश्चात् अपने ब्लाग को देख रहा हूँ । इस बीच इतनी सारी घटनाएँ घट चुकी हैं कि सोच नहीं पा रहा किसका उल्लेख करून किसका नहीं ।2013 की सबसे महत्वपूर्ण घटना आम आदमी पार्टी का उदय और अप्रत्याशित रूप से सत्ता में आजाने को कहा जा सकता है ।यद्यपि पूर्ण बहुमत नहीं मिला परन्तु मीडिया के अत्यधिक प्रचार के कारण उसे अल्पमत में होते हुए ही सत्ता सुख मिल गया है । देखते है कैसे चलते हैं नये लोग ।
में एक सरकारी विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत हूँ .जो सही लगता कह देने की आदत है जिसके कारण अपने उच्चाधिकारियों से सामंजस्य बिठाने में अक्सर कठिनाई आती रही है. कार्य का सही आकलन आजकल नहीं होता है यह मेरा अट्ठाईस साल का अनुभव बताता है.|
आज की स्थिति थोड़ी भिन्न है क्योंकि अब मैं लगभग तेतीस वर्ष की सरकारी सेवा पूर्ण करने के बाद विभाग के वरिष्ठ पद पर कार्यरत हूँ | मेरा अपना अनुभव बताता है की प्यार मुहब्बत और अपने अधीनस्थों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक ध्यान देकर उनसे अधिक कार्य कराया जा सकता है |
बहुत अन्तराल के पश्चात् अपने ब्लाग को देख रहा हूँ । इस बीच इतनी सारी घटनाएँ घट चुकी हैं कि सोच नहीं पा रहा किसका उल्लेख करून किसका नहीं ।2013 की सबसे महत्वपूर्ण घटना आम आदमी पार्टी का उदय और अप्रत्याशित रूप से सत्ता में आजाने को कहा जा सकता है ।यद्यपि पूर्ण बहुमत नहीं मिला परन्तु मीडिया के अत्यधिक प्रचार के कारण उसे अल्पमत में होते हुए ही सत्ता सुख मिल गया है । देखते है कैसे चलते हैं नये लोग ।
ReplyDelete