Sunday, September 5, 2010

ms blog

1 comment:

  1. बहुत अन्तराल के पश्चात् अपने ब्लाग को देख रहा हूँ । इस बीच इतनी सारी घटनाएँ घट चुकी हैं कि सोच नहीं पा रहा किसका उल्लेख करून किसका नहीं ।2013 की सबसे महत्वपूर्ण घटना आम आदमी पार्टी का उदय और अप्रत्याशित रूप से सत्ता में आजाने को कहा जा सकता है ।यद्यपि पूर्ण बहुमत नहीं मिला परन्तु मीडिया के अत्यधिक प्रचार के कारण उसे अल्पमत में होते हुए ही सत्ता सुख मिल गया है । देखते है कैसे चलते हैं नये लोग ।

    ReplyDelete